मालकीन रो रही थी,तभी जाकर नौकरानी ने पुछा,नौकरानी: क्या हुआ मालकीन?मालकीन: मुझे शक है की तेरे मालिक काऑफिस मे किसी दूसरे लडकी के साथ चक्कर है…नौकरानी: नही मालकीन, ऎसा मत सोचिए,मालिक मुझे धोका नही दे सकते !!
मालकीन रो रही थी,
तभी जाकर नौकरानी ने पुछा,
नौकरानी: क्या हुआ मालकीन?
मालकीन: मुझे शक है की तेरे मालिक का
ऑफिस मे किसी दूसरे लडकी के साथ चक्कर है…
नौकरानी: नही मालकीन, ऎसा मत सोचिए,
मालिक मुझे धोका नही दे सकते !!
एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल...तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝
टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है??
.
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
दुनिया में एक ही देश है भारत,
बाकी सब तो विदेश है...।
😝😜😃
लड़की,,ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा
"चीनी भी दो"
😡स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
लड़की - हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा
😂😂😝😝😆😆
लड़कियो के 2 पसंदीदा काम.. पहला: सेल्फ़ी लेना !! दूसरा: पहली सेल्फ़ी डिलीट कर के फिर से सेल्फ़ी लेना !!