सुबह उठते ही मोबाइल में Whatsapp खोलते ही 80-100 मैसेज पड़े हो तो ऐसी फीलिंग आती है जैसे दुकान खोलते ही आठ-दस हज़ार की बिक्री हो गयी हो
आज किसी की दुआ की कमी है,तभी तो हमारी आँखों में नमी है,कोई तो है जो भूल गया हमें,पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है..
#GST ,मतलब G= गांव में S= सेट होने काT= टाइम आ गया है
पके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
पाप एक प्रकार का अँधेरा है,
जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है