ख्यालो में वही, सपनो में वहीलेकिन उनकी यादो में हम थे ही नहींहम जागते रहे दुनिया सोती रही,एक बारिश ही थी, जो हमारे साथ रोती रही..
GST को आसानी से समझने का आसान उदाहरणटीचर अगर एक आम के पेड़ पर 10 केले लगे हो, और उनमें से 7 अमरूद तोड़ लिए जाए तो वहाँ कितने अंगूर बचेछात्र सर 9 हाथी टीचर वाह , तुम्हे कैसे पता चला ?छात्र सर, क्योंकि आज मैं लंच में गोभी की सब्ज़ी लाया हूँMoral of the Story: रोज ब्रश किया करो वरना पेट्रोल महँगा हो जाएगा
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।