एक नामुमकिन सी ख्वाइश है की बारिश हो पर कीचड़ ना हो|
सफलता की कहानियां मत पढ़ो
उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा।
असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको
सफल होने के कुछ विचार मिलेंगे।
हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है मगर....
हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है
कौन कहता है कि
इंसान खाली हाथ आता है
और खाली हाथ जाता है ?
ऐसा नहीं है.,
इंसान भाग्य लेकर आता है
और
कर्म लेकर जाता है
🌹Life is very beautiful🌹
🌞 शुभ प्रभात 🌞
क्रोध हवा का वह झोंका है
जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है
रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हें
तोड़ना मत क्योंकि पानी चाहे
कतना भी गंदा हो अगर
प्यास नहीं बुझा सकता
पर आग तो बुझा सकता है
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं