उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी!
“कोई ऐसा दोस्त बनाया जावेजिसके आंसू को पलकों में छुपाया जायेरहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसाकि अगर वो उदास हो तो हमसे भी ना मुस्कुराया जावें ”
बातें करके रुला ना दीजियेगा,
यूं चुप रहके सज़ा ना दीजियेगा,
ना दे सके खुशी तो ग़म ही सही,
पर दोस्त बना के यूं भुला ना दीजियेगा।
जिस के पास कुछ भी नही है , उस पर दुनिया हसती है .. जिस के पास सबकुछ है , उसपर दुनिया जलती है .. मेरे पास आप जैसे अनमोल दोस्त है , जिनके लिए दुनिया तरसती है ....