जीवन में दो ही लोग असफल होते है..एक वो जो सोचते है लेकिन करते नहीं,दुसरे वो जो करते है पर सोचते नहीं..
एक दुआ मंगाते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलों जान से।
संकट के समय धैर्य धारण करना
मानो आधी लड़ाई जीत लेना है
त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
“राम” ने खोया बहुत कुछ
“श्री राम” बनने के लिए
मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मांगना क्योकि…
मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का..!!