स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विभाग से
हटाकर कपडा विभाग दे दिया गया|
“आज फिर एक बेटी के हाथ से किताब छीन कर सिलाई मशीन थमा दी गई है”
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
इस अदा से गर क़तल करोगे,
बे-मौत ही मर जायेंगे परवाने,
शमा रोशन तो हो एक बार,
देखें कितना दम है तेरी रोशनी में..
ठण्ड में वादा नही करते कि दोस्ती निभायेंगे,
जरूरत पड़ी तो सब कुछ ले लो,
पर रजाई न दे पायेंगे....
मैंने दबी आवाज़ में पूछा - "मुहब्बत करने लगी हो?"नज़रें झुका कर वो बोली - "बहुत"