एक बार संता जंगल में जा रहा था|अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गयाये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला...साले भूख नहीं है वरना कहानी तो बचपन में मैंने भी सुनी है..
मैं भी Valentine Day मनाऊँगा… जिन लड़कियों ने मुझे मना किया है,
उनके माँ बाप को फोन करके उनकी “LOCATION” बताऊंगा..!! 😀
दो हाथ से हम दस लोगों
को भी नही हरा सकते
परन्तु दो हाथ जोङ कर
हम करोङो लोगों का दिल जीत सकते है
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
वो मेरे पास से गुजरे और हाल तक ना पूछा
मैं कैसे मान जाऊँ कि वो दूर जाके रोये