हसरतो ने फिर से करवट बदली है,आप आये तो बलखा के बहारें आईं।
इस उम्मीद के साथभुलाके सारे गम,इस आयोजन काआओ हम करें Welcome.
शब्दों का वज़न तो हमारे
बोलने के भाव से पता चलता हे
वरना घर की दीवारों पर भी " welcome " लिखा हे।
उसने वादा किया है आने का,रंग देखो गरीब खाने का.
आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बूफूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं.