Unique Jokes | Page: 74

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए.

वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा-

तुम्हारी जान!! पहचान गए ना ? शाम को मिलो। लव यू ।

पूछने पर बताया- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे.

कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ ।

धन्धे में सब जायज है ।

स्मार्ट वकील!

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

गांव की स्कूल में नए मास्टरजी आए थे ! उन्होंने सोचा किसी अच्छे लड़के को मॉनीटर बना दूं !


अब उन्होंने एक के बाद एक लड़कों से सवाल पूछना शुरू किया !


"स्कूल से छूटने के बाद घर पर जाके क्या करते हो ?"


एक लड़के ने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे पप्पा के लिए भांग की गोलियां लाता हूं!"


दूसरे ने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे बापू के लिए देसी दारू का खंभा लाता हूं!"


तीसरे ने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे बाबा के लिए गांजे की पूड़िया लाता हूं!"

चौथे लड़के ने कहा, "मैं घर जाकर हाथ पैर धोकर थोड़ा नाश्ता करता हूं, फिर भगवान को दिया-बत्ती करके स्तोत्र वगैरा का पाठ करता हूं ! फिर मैं अपने मां बाप को काम में मदद करता हूं और स्कूल का होम वर्क करता हूं !"


मास्टरजी तो एकदम गदगद हो गए ! बोले,"बेटा, इस कक्षा में तो मॉनीटर बनने लायक तुम एक ही हो, आज से तुम इस कक्षा के मॉनीटर हो, "नाम क्या है तुम्हारा ?"


लड़के ने कहा : नारायण भंडारी......!

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

8 से 9 महिने तक तुमने मुझे अवोईड किया,

लेकिन अब तुम मुझे ओर दूर नहीं रख सकते,

आज नहीं तो कल अपनी बाहों में मुझे जरूर लोगे,
With Love…
तुम्हारी पुरानी…
“स्वेटर”

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

संता शराब पीकर नंबर dial करता है , तभी लड़की की आवाज़ आती है ” Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है , कृपया recharge करवाएँ
संता : बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए