डॉक्टर ने मरीज को रोजाना
दस किलोमीटर चलने को कहा
साल भर बाद मरीज ने
डॉक्टर को फ़ोन किया कि
अफगानिस्तान पहुँच गया हूँ
वापस आ जाऊं
या आगे रूस निकल जाऊं
कोई बताएगा
मार्केट में जो लंगड़ा आम
आता है इसकी
कौन सी टाँग टूटी है
और कोई इसका इलाज
क्यों नहीं करवाता..??
किसी से बहस करने को पूरी जिंदगी कम पड़ जाती है इसलिए दो चार थप्पड़ मारो और निकल लो|
अगर आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मालिया की शादी हो जायेगी तो आलिया भट्ट आलिया मालिया हो जायेगी|
सिर्फ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ही अपने बेटे को बचपन में सही सीख देते थे बेटे "Abhi" पढाई कर लो फिर बाद में जीवनभर "ऐश" के साथ रहना|
शौक भी क्या चीज़ है लोग कुत्ते पालते है बिल्ली पालते है तोता-मैना-चिड़िया पालते है|
और खुद के बच्चे आया पालती है|