Suraj Shayari | सूरज शायरी Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
सूरज डूबा और आँखों में नमी-सी है,

सूरज डूबा और आँखों में नमी-सी है,
आज फिर एक बार आपकी कमी-सी है.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
शाम को सूरज ढल रहा है,

शाम को सूरज ढल रहा है,
बादलों के पीछे कहीं छुप रहा है.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
ढलते-ढलते जब सूरज बादलों में छिप जाता है,

ढलते-ढलते जब सूरज बादलों में छिप जाता है,
फिर धीरे-धीरे तेरे यादों का सूरज उग आता है.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,

सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये, 

कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने! 

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
सूरज की फिक्र है कि अंँधेरा

सूरज की फिक्र है कि अंँधेरा कहीं ना हो,

और रात अमावस को लिये घूम रही है!!

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
डूबते हुए सूरज की शायरी

चढ़ते सूरज के पुजारी तो लाखों हैं साहब…

डूबते वक़्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा है!

Page 2