क्योंकि अच्छे हो तुम दिल के
इसलिए तो अच्छा लगा है तुमसे मिलके
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है !!
अब तो मुझे लगता है !!
हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है !!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है !!
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…❤️🌹
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है..!!
तुझसे मोहब्बत इतनी अब है
तू ही मेरी जिंदगी, तू ही मेरा रब है