फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव तेरी पूजा ही मेरी कहानी है ।
जय भोले… बम बम भोले…
महाँकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे.
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है..
हैप्पी सावन सोमवार..
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार।
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार।
Happy Sawan Month 2022
भक्ति में है शक्ति बंधू,शक्ति में संसार है,त्रिलोक में है जिसकी चर्चाउन शिव जी का आज त्यौहार है..सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..
ॐ नमः शिवायकर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय..जय श्री महाकाल