Saqi Shayari | साकी शायरी Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
पीता हूँ जितनी उतनी ही बढ़ती है तिश्नगी,

पीता हूँ जितनी उतनी ही बढ़ती है तिश्नगी,
साक़ी ने जैसे प्यास मिला दी हो शराब में।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
सिखा न सकी जो उम्र भर तमाम किताबे मुझे..

सिखा न सकी जो उम्र भर तमाम किताबे मुझे..

करीब से कुछ चेहरे पढे और न जाने कितने.. 

सबक सीख लिए।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
दिखा के मदभरी आंखें कहा ये साकी ने,

दिखा के मदभरी आंखें कहा ये साकी ने,

हराम कहते हैं जिसको यह वो शराब नहीं।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
साक़ी नज़र न आये तो गर्दन झुका के देख,

साक़ी नज़र न आये तो गर्दन झुका के देख,
शीशे में माहताब है सच बोलता हूँ मैं।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
सबकी नज़रों में हो साकी ये ज़रूरी है मगर

सबकी नज़रों में हो साकी ये ज़रूरी है मगर
सबपे साकी की नज़र हो ये ज़रूरी तो नहीं।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तुम आज साकी बने हो  तो शहर प्यासा है,

तुम आज साकी बने हो  तो शहर प्यासा है,

हमारे दौर में खाली  कोई गिलास न था।

Page 2