ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप इस साल कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी दूसरी सास आ जाये
नए साल की शुभकामनाएं
सास (गुस्से में): मैंने कितनी बार कहा है बहू कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो
बहू: पर जींस-टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मां जी ?
सास भी बड़ी तेज थी,तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –
मैंने कब कहा कि जींस पे लगा,माथे पे लगा ले बेटी
सास :- कितनी बार कहा की बहार
जाओ तो बिंदी लगा कर जाया करो..
आधुनिक बहु :- पर जीन्स पर बिंदी
कौन लगता है..?
सास :- तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा?
माथे पर लगा चुड़ैल, माथे पर..!
😂😂😂😂😂