Raksha Bandhan Shayari | रक्षा बंधन पर शायरी (राखी शायरी) Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई हैं,

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई हैं,

खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई हैं.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
हमने पटाई एक लड़की तो सोचा हमारी लाटरी निकल गयी,

हमने पटाई एक लड़की तो सोचा हमारी लाटरी निकल गयी,

डेट पर बुलाया मिलने को तो हाय रे मेरी फूटी मिस्म्त

वो राखी बाँध के चली गयी.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,

एक हजारो में मेरी बहना हैं,

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाएँ

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
भाई बहन का प्यार - Happy Raksha Bandhan Shayari

बहन का प्यार किसी दुआ से काम नहीं होता ,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्षर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है ,

पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता |

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तू उनको मेरा पैगाम कह देना - Eid Quotes

ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना

खुशी का दिन और हंसी की शाम देना

जब वो देखे तुझे बाहर आकर

उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना |