“नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये
आपके जीवन में लेकर विशेष।।
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023।।”
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई
कुछ इस तरह से नव वर्ष 2022 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
1