नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई
पर चलो भगवान से दुआ है की पिछली साल जो भी हुआहमारे साथ फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरापर इस साल सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो कुछ भी बुरा न होहैप्पी न्यू ईयर 2018
जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है
इस साल ने भी बहुत कुछ सिखाया है
नया सीखते रहिये कभी तो काम आएगा
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
बीत गया जो साल भूल जाएँ,इस नए साल को गले लगाएँ,करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो