“नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये
आपके जीवन में लेकर विशेष।।
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023।।”
“मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी
नजदीक का और दूरी साल भर की।”
दुआआं की सौगात लिए, दिल की गहराइयों से,
चाँद की रौशनी से, फूलों के कागज पर,
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़!
नया साल मुबारक!
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो