New Jokes | Page: 114

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

 बचपन में मम्मी कहती थी कि..


 जब कोई उलटे हाथ से खाना खाता है..


  तो वो खाना शैतान के पेट में चला जाता है,


  इसलिये मैं उलटे हाथ से सिगरेट पीता हूँ 


   ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए... :

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक भैंस  मोबाइल  निगल गई  ! 


अब जैसे ही मोबाइल  की " रिंग " बजती ,


भैंस  तो तूफान  मचाना शुरू कर देती  !! 

सभी परेशान  , आखिर  क्या  किया जाए  ...


आखिरकार एडमिन   ने , 

सलाह दी : 

-

भैंस  को " कवरेज क्षेत्र " से बहार ले

जाओ   !  

इसे कहते है " Intelligent". ऐसे हरकोई एडमिन थोडे़ ही बन सकता है ।


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

125 साल के एक दादाजी 

मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे।


स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं का नृत्य देख कर दादाजी 

फूट-फूट कर रोते हुए बोले, 


" साला बाबा रामदेव के चक्कर 

में नहीं पड़ता तो कब का यहाँ 

पहुँच गया होता।"

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है , जरा गौर कीजिए :

पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।

दूसरे साल : जी खाना तैयार है , लगा दूं ?

तीसरे साल : खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।

चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर खा लेना ।

पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ ।

छठे साल : जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था ।

शादी के बाद पति कैसे बदलते है , जरा गौर कीजिए

पहले साल : dear संभलकर उधर गड्ढा हैं 

दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं

तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं 

चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता 

पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..

मुस्कुराते रहिये...

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


Admin  जलेबी बेच रहा था लेकिन बोल रहा था ‘आलू ले लो आलू….!’


संता: पर यह तो जलेबी है.


Admin : चुप हो जा, वर्ना मक्खियां आ जाएंगी.

😜😜😜😜😜😜


Very intelligent u know..

📢📢📢📢


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

😃😘😊😩😜😂😳😄😀😳

संता और बंता दोनों भाई एक 

ही क्लास में पढ़ते थे।


अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?


संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।

😃😛😛😛😂😂😂😆😆😆