दुकानदार -क्या चाहिए?
ग्राहक- मुझे बीबी से लड़ने के लिए ताकत
चाहिए और हिम्मत चाहिए
दुकानदार-साहब को एक क़्वार्टर,सोडा
और एक मूंगदाल का पैकेट दो
भंसाली इतिहास के साथ छेड़खानी करता है,और यह साउथ वाले फिजिक्स के साथ..
इतनी तो हीर रांझे की जोड़ी भी मशहुर नहीं हुई जितनी बाबा और हनीप्रीत की हो गयी है|
अच्छी शकल ना होना कोई पाप नहीं है,लेकिन बन्दर जैसी शकल होकर FB पे 70 लोगो को टैग करना आतगबाद है...
अगर सरकार ताजमहल में गुटखा थूकने की मंजूरी दे दे... तो.... माँ कसम लोग उसे 5G की स्पीड से लालकिला बना देंगे...
बारिश के मौसम में गाड़ियों से थोड़ा दूरी बनाकर चलें,पता नहीं कब गाड़ी तीव्र गति से आये और आपके कपड़ों पर मार्डन आर्ट बनाकर चली जाये!