लड़के ने रोते रोते लड़की को कॉल किया
लड़का – आज के बाद कभी तेरी गली में नहीं आउंगा
लड़की – क्या हुआ मेरी जान ?
लड़का –
हर बार रोमांटिक होने की जरुरत नहीं है
कमीनी गर्मी तो देख 45 डिग्री है
एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला,
“आज रात मैं छत पे सोऊँगा !”
फिर क्या…
100 मच्छरों ने Like कर दिया…!!
वो बोलती है- मुझे iphone-6 दिला दे..
अब उसे कोन समझाए की मैं खुद नोकिया की बैटरी में कागज फसा फसा के दिन काट रहा हु|
भगवान मेरी मम्मी का whatsapp बंद कर दे नहाने के बाद एक घंटे से नंगा घूम रहा हूँ|
मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा जब वापिस आया तो मां ने पूछा- कैसा लगा? मच्छर- बहुत अच्छा जहाँ भी गया लोग तालिया बजा रहे थे