New Chutkule In Hindi | नए चुटकुले Page: 106

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
jokes in hindi images

मम्मी बोली - तू किसी शादी ब्याह में

 नाचता क्यों नहीं है। 

मैं बोला - नाचती तो लड़कियां है 


हम तो भोले के भक्त है 

पी के तांडव करते है।   चप्पल की रफ़्तार 140 km.


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Bank Joke in Hindi

कल परसों जब भी बैंक जाओ तो साथ में दो चीजे जरुर लेते जाना
1- टिफिन
2- पानी की बोतल

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

बिना पासवर्ड लगा हुआ 
Wi-Fi मिल जाना भी 
पिछले जन्म के किसी 
पुण्य का ही परिणाम होता है।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

अगर फिल्मों को पीने के नाम से बनाया जाए तो उनके नाम निम्नलिखित होंगे:


1. सोडा अकबर


2. सब ने पिला दी थोड़ी


3. रम दे बसंती


4. हम टाइट हो चुके सनम


5. बियर ज़ारा


6. बेवड़े ज़मीन पर


7. एक था बैगपाइपर


8. रम मारो रम


9. मैंने ड्रिंक तुझको दिया


10. दारु दास


12. पैग लिया तो चकना क्या


13. उलटी कर दी आपने