अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो सूरज की तरह जलना सीखो !
बिना मेहनत के कुछ नही मिलता दोस्तों,
कुदरत चिड़िया को खाना ज़रूर देती है मगर घोंसले में नही।
मजबूर और मजबूत में ज्यादा फर्क नही है,
स्वार्थी मनुष्य से दोस्ती करोगे तो वो आपको मजबूर बना देगा और
सच्चे मनुष्य से दोस्ती करोगे तो वो आपको मजबूत बनाएगा ।