अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो सूरज की तरह जलना सीखो !
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए,
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए|
अच्छाई और बुराई दोनों हमारे अंदर हैं
जिसका अधिक प्रयोग करोगे वो उभरती व निखरती जायगी
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती
जो लोग दूसरों का भला सोचते हैं
केवल उन्हीं का जीवन सफल है,
अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं