जब तक किसी काम को किया नहीं जाता,
तब तक वह असंभव ही लगता है !
अकेले ही लड़नी होती है जिन्दगी की लड़ाई
क्योकि लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ नही !
किस्मत से तुम्हें वो हासिल होगा जो लिखा जा चुका
मेहनत से तुम्हे जो हासिल होगा जो लिखा जायेगा।
कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर
विश्वास करना होगा, किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है.!
कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते हैं
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।
"सदैव ही नजरों से घिरी रहती है ll
फिर भी, असुरक्षित स्त्री रहती है ll"