अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया.
रिश्ते बंधे हो अगर दिल की डोरी से...
तो दूर नही होते किसी मजबूरी से...!!
बहाना कोई तो ऐ ज़िंदगी देकि
जीने के लिए मजबूर हो जाऊँ
तेरी ख़ामोशी अगर तेरी मजबूरी है,तो रहने दो इश्क़ भी कौन सा जरूरी है.
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,जिन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है.
किसी की मजबूरी कोई समझता नहीं,दिल टूटे तो दर्द होता है मगर कोई कहता नहीं.