मेहबूब की मिठास हमेसा गुड जेसी होनी चाहिए
जो स्वाद के साथ साथ हमारी सेहत का भी
ख़याल रख सके
नज़र मिले तो नाईट कर्फ्यू लग जाये,वो मिले तो पूरा लॉकडाउन हो जाये,हवा में जैसे फैल रहा जहर कोरोना का,इससे अच्छा तो मोह्हबत से ही ग्रस्त हो जाये l
"जो प्रेम मैं तुमसे कर चुका,वैसा किसी से ना कर पाऊँगा,आँखों में भर जाये आँसू,पर मैं रो भी नहीं पाऊँगा l"
ऐ मोह्हबत!
तेरे घर का पता
मिला भी तो क्या,
अब पूरे शहर में,
लॉकडाउन लगा है..🏡
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।