Love Shayari In Hindi | बेहतरीन लव शायरी Page: 55

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
2 line Love Shayari for him

मेहबूब की मिठास हमेसा गुड जेसी होनी चाहिए 

जो स्वाद के साथ साथ हमारी सेहत का भी 

ख़याल रख सके 

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  नज़र मिले तो नाईट कर्फ्यू लग जाये

नज़र मिले तो नाईट कर्फ्यू लग जाये,
वो मिले तो पूरा लॉकडाउन हो जाये,
हवा में जैसे फैल रहा जहर कोरोना का,
इससे अच्छा तो मोह्हबत से ही ग्रस्त हो जाये l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  जो प्रेम मैं तुमसे कर चुका

"जो प्रेम मैं तुमसे कर चुका,
वैसा किसी से ना कर पाऊँगा,
आँखों में भर जाये आँसू,
पर मैं रो भी नहीं पाऊँगा l"

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari

ऐ मोह्हबत!

तेरे घर का पता

मिला भी तो क्या,

अब पूरे शहर में,

लॉकडाउन लगा है..🏡

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
इश्क करती हूँ तुझसे - Love Shayari

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,

मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,

चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,

मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।