Admin गली से जा रहा था तभी उसके दो दोस्त शराब के नाशे में लड़ते हुए दिखाई दिए.
Admin: तुम दोनों क्यों लड़ रहे हो?
पहला दोस्त: देखो न ये बोल रहा है की तुम्हारी बहन इसकी हैं. और मैं इससे समझा रहा हूँ की वो मेरी हैं लेकिन ये मानता ही नहीं.
इसलिए हम दोनों लड़ रहे हैं.
एडमिन: अरे मूर्खों मेरी तो कोई बहन ही नहीं हैं फिर क्यों लड़ रहे हो?
तभी दूसरा दोस्त बोला: अच्छा कोई नहीं हम अब रमेश की बहन के लिए लड़ रहे हैं.
एडमिन बेहोश