पीला कपड़ा किया है धारण मोर मुकुट भी पहना हैं
नृत्य करे संग गोपियों के मुरली इनका गहना हैं
जय जय श्री राधे कृष्णा
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,माखन का स्वाद और गोपियों का रास,सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
माखन चुराकर जिसने खाया,बंसी बजाकर जिसने नचाया,खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
शुभ जन्माष्टमी
कृष्णा जिसका नाम है
गोकुल जिसका धाम है ,
ऐसे भगवन को हम सबका प्रणाम है |
कृष्णा जन्माष्टमी की सबको बधाई