Krishna Janmashtami Shayari In Hindi | जन्माष्टमी शायरी Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
पीला कपड़ा किया है धारण मोर मुकुट भी पहना हैं

पीला कपड़ा किया है धारण मोर मुकुट भी पहना हैं

नृत्य करे संग गोपियों के मुरली इनका गहना हैं


जय जय श्री राधे कृष्णा

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,

राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
माखन चुराकर जिसने खाया,

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
जो हैं माखन चोर - Janmashtami Wishes

जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,

वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
कृष्ण को हैं प्यार - Radha Krishna Shayari in Hindi

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,

क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।

शुभ जन्माष्टमी


Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
कृष्णा जिसका नाम है - Krishna shayari in hindi

कृष्णा जिसका नाम है 

गोकुल जिसका धाम है ,

ऐसे भगवन को हम सबका प्रणाम है |

कृष्णा जन्माष्टमी की सबको बधाई