तुम्हारी कसम
अब हिमत नहीं हारेंगे,
मर जायेंगे मगर तुम्हारे
सिवा किसी और को
नहीं चाहेंगे !!
ज्यादा परेशान
मत कर हमें ए जिंदगी,
तेरी कसम हर तरफ से
हारे हुए है हम !!
बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम,रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर।
तुझसे किये हर एक वादे की कसम,
जब तक जियो सिर्फ तुझसे प्यार करेंगे हम।
अब देखिये तो किस की जान जाती है,
मैंने उसकी और उसने मेरी कसम खायी है।
तेरे बाद कुछ यूं मोहब्बत निभाई है मैंने,
तुम नहीं कोई नहीं कसम खाई है मैंने!