कसम की
कसम है कसम से,
हमको प्यार है सिर्फ
तुमसे !!
ज्यादा परेशान
मत कर हमें ए जिंदगी,
तेरी कसम हर तरफ से
हारे हुए है हम !!
बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम,रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर।
हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है…
तुझसे किये हर एक वादे की कसम,
जब तक जियो सिर्फ तुझसे प्यार करेंगे हम।
अब देखिये तो किस की जान जाती है,
मैंने उसकी और उसने मेरी कसम खायी है।