Ravi Pal
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Jija Sali Jokes जीजु- लड़कियां पराया धन

जीजु- लड़कियां पराया धन है तो फिर लड़के क्या है

साली जवाब देती है एक नंबर के चोर जिनकी नजर 😜😛हमेशा पराए धन पर लगी होती है 

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.

बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,

“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”

पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

मैंने भोपाली चाचा से पूछा- अमां वेलेंटाइन डे आ रिया है

तो वो बोले- हां मियां सुना तो है

मैंने पूछा- जानते हैं इसके बारे में !

वो बोले- मिया खां कोई बाबा थे लड़कियों को फूल बाटते रेते थे.

एक दिन उनकी बेगम ने देख लिया,

फिर तो मियां उनने बेलन से वो सुताई लगाई

वो सुताई लगाई कि बाबा टैं बोल गये ! मरते मरते

बीबी से गुज़ारिश कि “बेलन टांग दे” लोगों ने समझा “वेलेंटाइन डे”.

बस तभी से लोग इस दिन को वेलेंटाइन डे केते हैं

और बाबा की याद में फूल बांटते रेते हैं .