एक शराबी सड़क पर जा रहा था, तभी कीचड़ में गिर गया.
इसी बीच बिजली चमकने लगी, तब उनसे कहा भगवान
पहले तो जबरदस्ती पोज़ दिला दिया और अब फोटो भी खींच रहें हो..
मेरे मैसेज का जब भी कोई
रिप्लाई नहीं देता..
तो मैं यह सोच कर खुश हो जाता हूँ
कि मैंने उसकी बोलती बंद कर दी..!!
पत्नी – चलो उठो, चाय नास्ता बनाने जाओ…
पति उठकर सीधा बाहर जाने लगा…
पत्नी – कहा जा रहे हो ?
पति – वकील के पास, तुमसे तलाक लेने…
थोड़ी देर बाद पति वापस घर आया और चाय बनाने लगा…
पत्नी – क्या हुआ ?
पति – कुछ नहीं… वकील साहब पोछा लगा रहे थे…
लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन , पऊआ , सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती। …… तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी
बेटा "शीला की जवानी"
गाना देख रहा था
पिता: पढ़ ले बेटा,
शीला तो exam के बाद
भी जवान रहेगी..!!
आंसू टपक पड़े बेरोजगारी
की इन्तेहा पर ग़ालिब
जब माँ ने कहा बेटा खाली
बैठा है, मटर ही छील दे...!!