Jio ने लोगों की
आदत इस कदर बिगाड़
दी है कि
TV पर मैच चल रहा हो
तो भी लोग मैच ऑनलाइन
मैच देखेंगे
पप्पु को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान
किया |
.
बारह बजे उसकी खोपड़ी
घुमी |
पप्पु ने जहर पिया और
बोला - अब काटो सालो | सब मरोगे |
😜 😂 😜 😂 😜 😂 😜
आज कामवाली बाई पिछले काम के पैसे लेने आयी,
पत्नी बोली – देख हमारा फर्स आज कितना चमक रहा है
कामवाली – मरद का हाथ तो मरद का ही होता है न मेमसाब
लापरवाह दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है,
कुत्ते को पत्थर मार लो।
कम से कम जवाब तो देता है।
😒😒😝😜😃
एक पागल आइने में खुद को देख
कर सोचने लगा यार इसको कहीं देखा हूँ।
काफी देर टेंसन में सोचते सोचते-----
धत्त तेरी की ये तो वही है
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था