Happy New Year Messages | Page: 15

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

जब जब ये नया साल आया !

जुबा पे सिर्फ तेरा नाम लाया !!

छुपते – छुपते मिलना होता हैं तुमसे !

नया साल मुहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया !!

हैप्पी न्यू ईयर

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं 

जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं 

नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं

चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से

विद्या मिले सरस्वती माता से

खुशिया मिले इस रब से

और प्यार मिले सब से

ये दुआ है हमरे दिल से

” न्यू ईयर मुबारक हो ”

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

है एक रंग नया सा, रूप नया सा
दिल में है आज एहसास नया सा

नयी चाहते हैं और नयी उमंगें
मन में है एक ख्वाब नया सा

नयी है साल, नया हैं दिन
रखो अंदाज़ ऐसे जीने का प्यारा सा

नया साल मुबारक हो

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2017 का…
बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

हर साल आता है, हर साल जाता है …
इस नये साल में आपको वो सब मिले … 
जो आपका दिल चाहता है।
 नया साल मुबारक।