एक मिनी हार्ट
अटैक तब भी आ जाता है,
जब कोई कहता है कि तेरे मोबाइल
का पासवर्ड पता है मुझे !!
जब होता है तुम्हारा दीदार, दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम, न जाने कब मांग लो उधार।
धोखा मिला जब प्यार में हमे, ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।
शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
ताज बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी,
अब ताज बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं।
वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको।
कौन कहता है सिर्फ दिल जलता है..ज़रा
धूप में खड़ी बाईक पर बैठ कर देखो..