Funny Jokes In Hindi | Page: 211

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
लड़की - मुझे इमोशनल लड़के बहुत पसंद हैं!  Bf Gf jokes

लड़की - मुझे इमोशनल लड़के बहुत पसंद हैं! 

लड़का - वो तालाब देख रही है? 

लड़की - हां क्यों? 

लड़का - वो मेरे ही आंसुओं से भरा है.


Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images





एक वकील और डॉक्टर साहब होटल से शराब पी कर लौट रहे थे....

वकील साहब नशे में गाड़ी चला रहे थे कि तभी देखा आगे पुलिस बैरिकेड लगा हुआ है....


किसी ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव वालों की चेकिंग चल रही है.....


वकील साहब ने गाड़ी किनारे रोक दी....


वकील और डॉक्टर साहब दोनों उतर कर पीछे की सीट पर बैठ गए.....


पुलिसवाला आया......


सिपाही:- ड्राइवर कहां है......?


वकील साहब:- वो तो पुलिस के नाम से डर कर भाग गया......


सिपाही:-

ठीक है, ठीक है... गाड़ी आगे बढ़ाओ......!


वकील साहब:- हम नहीं चला सकते......

हमने शराब पी रखी है और हम शराब पीने के बाद गाड़ी नहीं चलाते.....


पुलिसवाले ने एक कांस्टेबल को भेजा......

जो गाड़ी चलाकर करके उनके घर छोड़कर आया...


वकील,वकील होता है...

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक औरत ने भी हद कर दी…

उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा

जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे

और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए


जिससे ये फायदे होंगे !

1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी ।

2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी ।

3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी ।

4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।


( हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े )


नई सोच को सलाम!