कुँवारे भाईयों
अगर राजनीति का भूत उतर गया हो,
तो वैलेंटाइन डे देख लेना
फरवरी आने वाली है,
कही चुनाव के चक्कर में तुम्हारी अपनी सरकार..
किसी और को समर्थन न दे दे…..?
मम्मी- अरे बेटा पप्पू चप्पू के ऊपर इतना सारा दूध क्यों उड़ेल दिया?
पप्पू- मम्मी वो स्कूल में मेरे मास्टर जी ने कहा था कि हर बच्चे को दूध का धुला होना चाहिए.
लड़की,,ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा
"चीनी भी दो"
😡स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
लड़की - हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा
😂😂😝😝😆😆
आज पंखा चल नही रहा था। स्टूल लेके जैसे ही कनेक्शन चेक करने लगा,
वैसे ही छोटी बहन🤰 चिल्लाई...
मम्मी, भैया Blue Whale की लास्ट स्टेज पे पहुच गए हैं
जल्दी नीचे उतारो।
साला बेमतलब कुटवा दिया !
मम्मी बोली - तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है।
मैं बोला - नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है
पी के तांडव करते है। चप्पल की रफ़्तार 140 km./