बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है!
पप्पू मार्किट में से दो तीन हसीनाओं के बाँहों में बाहें डाल कर घूम रहा था.
तभी चप्पू ने पीछे से बोला ; अरे पप्पू अपनी बहनों के साथ कहाँ जा रहे हो?
माँ कसम घनघोर बेइजती हो गई।