कुँवारे भाईयों
अगर राजनीति का भूत उतर गया हो,
तो वैलेंटाइन डे देख लेना
फरवरी आने वाली है,
कही चुनाव के चक्कर में तुम्हारी अपनी सरकार..
किसी और को समर्थन न दे दे…..?
पप्पु को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान
किया |
.
बारह बजे उसकी खोपड़ी
घुमी |
पप्पु ने जहर पिया और
बोला - अब काटो सालो | सब मरोगे |
😜 😂 😜 😂 😜 😂 😜
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.
महादेव मिस्त्री
😂😂😂😂😂
हमने “क्रिस गेल” को एक तरफ “डव” से धोया… .
फिर…..??? बस फिर क्या… फिर
डव को दो बार “टाइड” से धोना पड़ा! 😀
girlfriend को अपनी पलकों पर बिठा लो …
देकर हर ख़ुशी उसको.. उसके सारे गम चुरा लो …
प्यार करो उसको उसकी सहेली के सामने इतना कि उसकी सहेली भी कहे
….. जानू मुझे भी पटा लो