Funny Jokes In Hindi | Page: 197

Ravi Pal
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Summer Jokes इतनी ‪गर्मी‬ और ‪धुप‬ में भी

इतनी ‪#‎गर्मी‬ और ‪धुप‬ में भी

जो ‪‎बन्दे‬ अपने ‪दोस्त‬ की ‪#‎शादी‬ में ‪#‎नाचते‬ हैं। .. . . . .

उनका ‪अहसान‬ तो

‘‪साली‬ से ‪सेटिंग‬ करवा के ही ‪उतारा‬ जा सके……..

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
कोरोना की वजह से दिन रात घर में रहने वाले पति पत्नी की बातचीत

पत्नी – अरे उठ जाओ

मैं चाय बनाने जा रही हूँ

पति – तो बना ले,

मैं कौन सा चाय के पतीले में सो रहा हूँ

पहले घर में पत्नी चिल्लाती थी –

सो जाओ, सुबह जल्दी उठकर ऑफिस भी जाना है

और अब पत्नी कहती है –

सो जाओ,

सुबह जल्दी उठकर बर्तन धोना,

झाडू-पोंछा भी तो करना है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

वकील होने के कारण हमारे पास 7-8 सफेद कमीज (शर्ट) थी । 


अब हुआ ये कि हम जब भी ससुराल जाते सफेद शर्ट के साथ कोई

 भी मेचिंग जींस या पेन्ट पहन कर निकल जाते मेम साहब को लेने ।🚶

.

एक बार सासू माँ ने हमे टोक ही दिया बोली - जमाई राजा क्या बात ?

एक ही कमीज है क्या तुम्हारे पास ?हर बार यही सफेद कमीज ......


मै बोला -माँ जी आपकी भी तो 4 बेटियाँ है ...

हर बार इसे ही मेरे साथ क्यूँ भेज देती हो ?


उसके बाद से ससुराल जाना ही बंद हो गया ।

🏃🏃🏃🏃🏃😜😫


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

8 से 9 महिने तक तुमने मुझे अवोईड किया,

लेकिन अब तुम मुझे ओर दूर नहीं रख सकते,

आज नहीं तो कल अपनी बाहों में मुझे जरूर लोगे,
With Love…
तुम्हारी पुरानी…
“स्वेटर”

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

3 Dost The,

Billu=Gullu=Ulloo..
Billu=B.S.C Main pad raha hai..
Gullu = M.A main pad raha hai.
Or Hamara Ulloo : ye Post Padh raha hai.
'Haa Haa Haa'
Hans mat mere saath bhi aise hi huwa hai chal ab teri baari hai bana subko Ulloo..