Funny Jokes In Hindi | Page: 186

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
सब टीम हमसे डरी हुई है - Pakistan Cricket Joke in Hindi

पाकिस्तान वाले : सब टीम हमसे डरी हुई है 

भारत वाले : डरेंगी ही आतंगवादियो, क्या पता कब बॉल की जगह बम फेक दो |

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक बूढ़ी  औरत फिल्म देखने गयी…


हर 15 मिनिट बाद वो कोल्ड्रींक्स की बॉटल को


मुँह लगाती और फिर वहीं रख देती…


पास बैठा पप्पू ये देखकर गुस्सा हो गया ।


उसने बोटल उठाई और एक ही बार में खाली कर दी…


और इतराते  हुए बोला –


ऐसे पी जाती है आंटी जी, कोल्ड्रींक्स…


बूढ़ी औरत – लेकिन बेटा, तुमसे किसने कहा कि, बोटल में कोल्ड्रींक्स थी,


मैं तो उसमें पान थूंक रही थी…


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

😃😘😊😩😜😂😳😄😀😳

संता और बंता दोनों भाई एक 

ही क्लास में पढ़ते थे।


अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?


संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।

😃😛😛😛😂😂😂😆😆😆


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

लड़का (रोमांटिक अंदाज में):

जान देखो,

मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं……?


लड़की :

सो स्वीट…!! क्या लाए…..?? O.o


लड़का : जूं निकालने वाली कंघी…..!


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

दो लड़के मिलते हैं

पहला  : तूने मेरी  Girlfriend को क्यों प्रपोज किया  ?

दूसरा  : देख भाई…

जब तक लड़की कुंवारी है

न हमारी है, न तुम्हारी है

बस सरकारी है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Joke in hindi



Aaj ka Mahagyan

इंसान को जितनी चादर हो,


उतने ही पैर पसारने चाहिए,


नहीं तो…


ठंडी लगती है, भाई…