Funny Jokes In Hindi | Page: 184

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,

ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,

हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,

,

,

पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,

     फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है , जरा गौर कीजिए :

पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।

दूसरे साल : जी खाना तैयार है , लगा दूं ?

तीसरे साल : खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।

चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर खा लेना ।

पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ ।

छठे साल : जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था ।

शादी के बाद पति कैसे बदलते है , जरा गौर कीजिए

पहले साल : dear संभलकर उधर गड्ढा हैं 

दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं

तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं 

चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता 

पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..

मुस्कुराते रहिये...

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Husband Wife joke

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई

.

.

.

.

सबको सीधा करे लुगाई !!



W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Diwali Patakhe Joke in Hindi Image

पटाखों का प्रदुषण खतरनाक है तो,
मूली के पराठों वाला प्रदुषण किस केटेगरी में आता है,
कोर्ट जरा ये भी स्पष्ट करे...
बात निकली है प्रदुषण की तो दूर तक जाएगी|

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

लड़कियो के 2 पसंदीदा काम.. 
पहला: सेल्फ़ी लेना !! 
दूसरा: पहली सेल्फ़ी डिलीट कर के फिर से सेल्फ़ी लेना !!