Arj kiya hai
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे
😄😄😄😄😄😄😄😄😄
कमियाँ तो बहुत है
मुझमे...
पर कोई निकाल कर तो
देखे..
थोबड़ा ना सूजा दूँ
तो कहना..!!
सोनू : यार उठ भूकंप आ रहा है
सारा घर हिल रहा है,
मोनू : सोजा,सोजा घर गिरेगा
तो मकान मालिक का,
हम तो किरायदार है...!!
सारे ताबीज़ पहन
कर देख लिए
सुकून तो बस
पैग लगाने से ही
मिला....!!
लडको और लडकियो में भेदभाव स्कूलों से ही सिखाई जाती है,एक तो लडकियो को लडको से अलग बैठाएंगे औरलडको के लिए 4 डंडे और लडकियो के लिए 2 डंडे...
जैसे तैसे जिओ की लाइन से निकले थे तो अब बैंक की लाइन में लगा दिया..