मेरे मैसेज का जब भी कोई
रिप्लाई नहीं देता..
तो मैं यह सोच कर खुश हो जाता हूँ
कि मैंने उसकी बोलती बंद कर दी..!!
ज्यादातर महिलाएं तीन बार
शॉपिंग करने जाती है
एक बार देखने जाएँगी,
दूसरी बार खरीदने जाएँगी
और तीसरी बार बदलने जाएँगी,
मगर
गोल गप्पे तीनों बार खाएंगी.!!
बेटा "शीला की जवानी"
गाना देख रहा था
पिता: पढ़ ले बेटा,
शीला तो exam के बाद
भी जवान रहेगी..!!
कौन कमबख्त कहता है लड़के
सोचते कम है लड़की एक बार
मुस्कुराकर तो देखे शेरवानी के
रंग से लेकर बच्चो तक के नाम
सोच लेते है