मैंने जामुन के पेड़ के नीचे
गुलाब का पेड़ लगा दिया,
ताकि दोनों पेड़ मिलकर
मुझे गुलाब जामुन दे सकें
बचपन से ही होशियार हूँ
पर कभी घमंड नहीं किया..
सुबह से दौड़ रही है
चाकू लेकर बीबी मेरे पीछे
मैंने तो मजाक में कहा था
दिल चीर के देख तेरा ही
नाम होगा...!!