सिर दर्द होने पर कुछ देर
girlfriend से जरूर बात करे,
क्योकि जहर ही जहर
को मारता है..!!
लड़का - देखो मैं तुम्हारी जुल्फों के
लिए क्या लाया हूँ
लड़की - क्या लाये हो मेरी जान ?
लड़का - उस्तरा,टकली करूँगा तुझे,
तूने मेरे सिर में भी जुएं फैला दिए है
एक चिड़ा था
एक चिड़ी थी
दोनों की शादी हो गई
दोनों चिड़चिड़े हो गए
पति : आज ऐसी चाय बनाओ कि
पीते ही तन बदन झूमने लगे और
मन नाचने लगे..
पत्नी :हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं