जिगरी यार वही है..
जिसे देखकर पत्नी बोल पड़े,
फिर आ गया कमीना,इसी ने
मेरे पति को बिगाड़ रखा है..!!
एक नारी को सुबह सुबह
धर्म संकट
का सामना करना पड़ता है
बेचारी चाय बनाए
या
whatsapp चलाए..!!
मोहब्बत अधूरी ही रहे तो अच्छा है..
पूरी हो जाये तो महबूब के घर के
झाडू,पोछा,बर्तन,कपड़े
सब धोने पड़ते है...!!
जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी कीउसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।वाह! वाह!वाह! वाह!और जिसने सोच समझ कर कीउसने कौन सा तीर मार लिया।।