जब दिल ना लग
रहा हो कहीं…
तब समझिये कि
दिल लग गया है कहीं…
अक्ल कहती है कि मारा जाएगा…
दिल कहता है कि देखा जाएगा…
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।
शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज
किया जाता है,
चेहरे का क्या, वो तो किसी भी
हादसे मे बदल सकता है।
भगवान का दिया सब कुछ है
बस एक सोलह सोमवार करने वाली चाहिए !
मम्मी पापा और एक तुम हो जिंदगी में
जिनके बिना कही मन नहीं लगता है मेरा !